Samsung Galaxy F सीरीज का पहला 5G स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, मिला स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर

 Samsung Galaxy F52 5G में पंचहोल डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप और 25W की फास्ट चार्जिंग है।  


सैमसंग ने एफ सीरीज के पहले 5जी स्मार्टफोन को Samsung Galaxy F52 5G लॉन्च कर दिया है। फिलहाल सैमसंग का यह फोन चीन में ही उपलब्ध है। बता दें कि गैलेक्सी एफ सीरीज को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया गया था। Samsung Galaxy F52 5G में पंचहोल डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसके अलावा फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वॉड कैमरा सेटअप और 25W की फास्ट चार्जिंग है।


Samsung Galaxy F52 5G की कीमत

Samsung Galaxy F52 5G की कीमत 1,999 चीनी युआन यानी करीब 22,700 रुपये है। फोन को 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ खरीदा जा सकता है। यह फोन डस्की ब्लैक और मैजिक व्हाइट कलर में मिलेगा। फोन की बिक्री चीन में 1 जून से शुरू होने वाली है। अन्य देशों में इसकी लॉन्चिंग की फिलहाल कोई खबर नहीं है।


Samsung Galaxy F52 5G की स्पेसिफिकेशन


Samsung Galaxy F52 5G में एंड्रॉयड 11 आधारित One UI 3.1 है। सैमसंग के इस नए 5जी फोन में 6.6 इंच की एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2408 पिक्सल है और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में स्नैपड्रैगन 750G प्रोसेसर, 8 जीबी रैम और 128 जीबी की स्टोरेज है।

Samsung Galaxy F52 5G का कैमरा

कैमरी की बात करें तो सैमसंग के इस फोन में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। वहीं दूसरा लें 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड, तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा भी 2 मेगापिक्सल का लेंस है जो कि एक डेफ्थ सेंसर है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/2.0 है।

Samsung Galaxy F52 5G की बैटरी

कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.0, GPS/ A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।




Comments

Popular posts from this blog

बासोपट्टी में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 131 वी जयंती धूम धाम से मनाया गया

कचहरी टोल इनरवा में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में प्यार- मोहब्बत- भाईचारा- सद्भावना ये मैसेज पुरे मुल्क में जा रहा है - सीएम अशोक गहलोत