बासोपट्टी में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 131 वी जयंती धूम धाम से मनाया गया


बासोपट्टी 

प्रखंड मुख्यालय पर डॉ भीम राव अम्बेडकर की जयंती धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजीत साफी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खजौली विधायक अरुण शंकर प्रसाद शामिल हुए । विधायक ने सबसे पहले  बाबा साहब के तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर नमन किया। और उसने कहा की हम सभी को संविधान के अनुसार ही चलना चाहिए। संविधान में बताये गए बातो को हमेसा अनुकरण करने की आवश्यकता है। 

वही बासोपट्टी के पूर्व प्रमुख बीरेंद्र यादव ने कहा की बहुजन समाज के नायक थे हमारे बाबा साहब डॉ आंबेडकर। आज हम सभी को उनके बातो को अनुकरण  करते हुए समाज के अंतिम  छोर में खरे सभी लोगो को बाबा साहब की नीतियों से अवगत कर जागरूकता फैलाना ही हमारा काम है। 

उसने कहा की आज भी हमारे समाज के लोग शिक्षा से काफी दूर है। जबकि बाबा साहब का कहना था शिक्षित बनो संघर्ष करो संगठित बनो। उसके बाद ही समाज का विकास संभव हो सकता है। 

मौके पर विद्यापत्ती साफी , बीरेंद्र बीरु , राहुल विद्यार्थी , रौशन कुमार, भोगेन्द्र पासवान , उपेंद्र पासवान , श्रवण पासवान , मुखिया मदन पासवान , संतन मंडल ,बिक्की कुमार , मंजय पासवान  सहित अन्य लोग मौजूद थे।  

Comments

Popular posts from this blog

कचहरी टोल इनरवा में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में प्यार- मोहब्बत- भाईचारा- सद्भावना ये मैसेज पुरे मुल्क में जा रहा है - सीएम अशोक गहलोत