कचहरी टोल इनरवा में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया
जयनगर
गुरुवार को जयनगर प्रखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवधा दक्षिण कचहरी इनरवा वार्ड 07 में दिनेश कुमार निर्वाणी के अध्यक्षता में बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर का एक सौ एक तिसवी जयंती बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया । जिसमे दर्जनों ग्रामीण उपस्थित हुए। उक्त कार्यकर्म के विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद कामत उर्फ रामबाबू सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व विधान सभा प्रभारी जनता दल यू ने बाबा साहब की तैल चित्र पर पुष्प माला अर्पित कर कहा कि बाबा साहब एक संदेश है जिन्होंने आजादी के दिनों में भी काफ़ी संघर्ष किया। बाबा साहब को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी बहुत मानते थे बाबा साहब देश विदेश में पढ़ाई किया और वह बहुजन राजनीतिज्ञ थे। देश का महान संविधान का रचयिता बने। बाबा साहेब का देश के नाम जो संदेश है शिक्षित बनो संगठित हो संघर्ष करो तभी आप अधिकार पा सकते हैं। राजेंद्र प्रसाद कामत ने कहा कि शिक्षा जरूरी हैं अपने आस परोस के सभी जाति धर्म के लोगों को शिक्षा के लिए जागृत करेंगे।
उक्त कार्य क्रम में उपस्थित रामभरोश पासवान, राम भजन पासवान, संत कुमार पासवान, अरुण पासवान, सुरेश कुमार निर्वाणी, जय कुमार पासवान, सहित दर्जनों व्यक्ति उपस्थित हुए।
Comments
Post a Comment