दो सगे भाई बहन की तालाब में डुबने से मौत

 

विलाप करती परिजन

(एडीटर- सरोज कुमार)


बासोपट्टी 


थाना क्षेत्र के अरघावा गांव में उस समय कन्नारोहट का माहौल हो गया जब दो सगे भाई बहन की तालाब में डुबने की खबर गांव में फैली। दरशल शुक्रवार की दोपहर करीब 1 बजे की आसपास दोनों बच्चा अपने घर से करीब दो सौ मीटर दूर तालाब किनारे शौच के लिए गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा जब पोखर किनारे पानी लेने गया तो एक बच्चा कि पैड़ फिसल गया और तालाब में डुबने लगा जिसको बचाने के लिए वही मौजूद बच्चा के भाई बचाने की कोशिश कि परंतु वो खुद भी तालाब में डुब गया। जब तक अन्य लोग बच्चों को देखा तब तक समय काफी हो चुका था। परिजनों को जैसे ही सुचना मिली तो तालाब किनारे पहुंच कर बच्चों को ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया और आनन फानन में पीएचसी बासोपट्टी लाया गया जहां डाॅक्टर ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।


मृत बालक बालिका कि पहचान  स्थानीय थाना क्षेत्र के अरघावा गांव के वार्ड 12 निवासी इन्द्रजीत दास के पुत्र राधे (4) एवं पुत्री राधिका (6) वर्ष के रुप में बताया गया है।


मृतक के पिता दिल्ली में रहकर देहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं। मृतक तीन भाई बहन हैं। अब परिवार में सिर्फ एक ही बच्चा बचा है।  मृतक के माता की रो रो कर बुरा हाल है। आंख की आंशु बंद नहीं हो रहा है एक साथ दो बच्चा मां से दूर चला गया। मां के मुंह से एक ही शब्द निकल रहा था रे बौआ कतय तू चेल गेले रौ और फिर रोने लगती थी।


परिजनों ने यह भी बताया कि वर्तमान सरकार और स्थानीय पदाधिकारी अगर इनके परिवार को लोहिया स्वच्छ योजना से मिलने वाली शौचालय दिया होता तो शायद आज यह घटना घटित नहीं होती।

Comments

Popular posts from this blog

बासोपट्टी में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 131 वी जयंती धूम धाम से मनाया गया

कचहरी टोल इनरवा में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में प्यार- मोहब्बत- भाईचारा- सद्भावना ये मैसेज पुरे मुल्क में जा रहा है - सीएम अशोक गहलोत