मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
माननीय मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ। मधुबनी जिले में भी कार्यक्रम का जिला, प्रखंड एवम ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में किया गया सीधा प्रसारण। मिथिला चित्रकला संस्थान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्षा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने लिया भाग।
माननीय मुख्यमंत्री बिहार श्री नीतीश कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जिसका प्रसारण जिले के जिला स्तरीय, प्रखंड एवं ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम की गई। जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा, श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, जिला परिषद सदस्य आदि मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ, मधुबनी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम जुड़े , वहीं प्रमुख, उप प्रमुख, पंचायत समिति के सदस्य एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी प्रखंड मुख्यालय से कार्यक्रम में वेबकास्टिंग से जुड़े, साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत मुखिया उप मुखिया सरपंच पंच ग्राम पंचायत सदस्य वार्ड सदस्य एवं पंचायत स्तरीय कर्मी अपने पंचायत के पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन अथवा अन्य सरकारी भवनों में कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़े और माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों के उनके दायित्व, कर्तव्य एवम अधिकार के साथ-साथ योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रतिनिधियों को शराबबंदी को प्रभावकारी रूप से लागू करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि गाँधी जी ने भी हमेशा शराब का विरोध किया। गाँधी जी का कहना था कि शराब आदमियों से ना सिर्फ उसका पैसा छीन लेती है, बल्कि उसकी बुद्धि भी हर लेती है। शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार शराब लगभग 200 बीमारियों को बढ़ाती है। शराब का सेवन कैंसर एड्स हेपिटाइटिस, टीवी लीवर एवं दिल की बीमारियों, मानसिक बीमारी ,माता शिशु से संबंधित बीमारियों के साथ-साथ हिंसक प्रवृत्ति को भी बढ़ाता है, साथ ही महिलाओं के साथ हिंसा में इसकी अहम भूमिका है। उन्होंने त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को सामाजिक बुराइयां यथा बाल विवाह उन्मूलन दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का भी अपील किया।
इसके पूर्व जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव, उपाध्यक्ष संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद ग्रामीण परिवेश में हुए बदलाव पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने पंचायतो में चल रही विभिन्न योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले में जलजमाव की समस्या एवम नल जल योजना का सुव्यवस्थित क्रियान्वयन एक महत्वपूर्ण चुनौती है, जिसे हम सभी को मिलकर समाधान करना है। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि मुखिया एवम अन्य संबधित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नल जल योजना से नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करवाये। अपने संबोधन में जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि हम त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रतिनिधि मिलकर ग्राम स्वराज्य के सपने को साकार कर सकते हैं। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन हेतु समाज सुधार अभियान से संबंधित लीफलेट फोल्डर भी वितरण किया गया। उक्त कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री संजय कुमार,उप विकास आयुक्त विशाल राज,जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शिव कुमार पंडित,डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीसी बालेन्दु पांडेय सहित सभी जिला परिषद सदस्य आदि उपस्थित थे।
*बिहार में शराब का व्यापार एवम सेवन पूर्ण रूप से अवैध है। इससे संबधित जानकारी टॉल फ्री नंबर 15545 या18003456268 एवम जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष* *नंबर पर*06276-224445 *जरूर दे। आपकी पहचान* *गोपनीय रखी जायेगी।*
=============== ===
चमकी से डरे नही,बल्कि सावधानी बरतें,लक्षण महसूस होते ही तुरंत बच्चे को नजदीकी सरकारी अस्पताल में ले जाए।
Comments
Post a Comment