शराब की नशें में धूत युवक ने एम्बुलेंस चालक एवं चौकीदार सहित एक अन्य कर्मी पर किया जानलेवा हमला।
(Editor - Saroj Kumar )
हरलाखी
शराब के नशे में गिरफ्तार दो पियक्कड़ ने एम्बुलेंस चालक व ईएमसी समेत चौकीदार के उपर जानलेवा हमला कर दी, और तीनों को मारपीट कर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गये. जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम शराब के नशे में धुत दो युवक ने एनएच 104 मार्ग पर बेता परसा चौक के समीप अपनी बाइक से एक टेम्पू में ठोकर मार दी. जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने दोनों युवक को पकड़ लिया. उसके बाद मौके पर थाना पुलिस पहुंची और दोनों युवक को नशे की हालत में सीएचसी उमगांव में भर्ती करायी जहां बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने एम्बुलेंस से सदर हॉस्पिटल रेफर कर दी. इसी दौरान करीब पांच किलोमीटर दूर जाने पर कौआहा गांव के निकट दोनों पियक्कड़ ने शौच करने के बहाने एम्बुलेंस को रुकवाया. चौकीदार ने उन्हें नीचे उतारकर शौच के लिए ले गये. इसी दौरान चौकीदार ध्यानी दास के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया. उसके बाद एम्बुलेंस चालक अनिल कुमार व इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन राजीव कुमार ठाकुर को भी दोनों युवक ने मारपीट की और फिर एम्बुलेंस की चाबी लेकर दोनों फरार हो गये. जिसके बाद तीनों जख्मी किसी तरह सीएचसी उमगांव आया जहां तीनों का ईलाज किया गया.
इधर एम्बुलेंस चालक समेत चौकीदार के उपर जानलेवा हमला की खबर आग की तरह फैल गया. वहीं इस घटना की खबर मिलते ही 102 कर्मचारी एम्बुलेंस संघ के लोग अपने-अपने एम्बुलेंस लेकर सीएचसी उमगांव पहुंच गये और सीएचसी प्रभारी के विरुद्ध रोषपूर्ण प्रदर्शन व नारेबाजी की. मौके पर आए 102 आतुर वाहन एम्बुलेंस संघ के जिलाध्यक्ष भगवानजी मिश्रा ने कहा कि सीएचसी प्रभारी ने अपनी नाकामी छुपाने के लिए ईलाज के दौरान एम्बुलेंस चालक से रेफर स्लिप लेकर अल्कोहल को हटाकर एक सामान्य मरीज बना दिया गया. साथ ही इमरजेंसी रजिस्टर को भी छेड़छाड़ कर साक्ष्य को छुपाने की कोशिश की गयी है. संघ का आरोप है कि सीएचसी प्रभारी की लापरवाही के कारण ही यह घटना घटी है. और सुरक्षा के अभाव में एम्बुलेंस चालक के साथ आए दिन इस प्रकार की घटना घटित होती रहती है. इस संबंध में एम्बुलेंस चालक ने सीएस मधुबनी व जिला पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्रवाई का मांग करते हुए कहा है कि यदि न्याय नहीं मिला तो संघ के सभी लोग सेवा देना बंद कर देंगे. प्रदर्शन में जिला के आठ प्रखंडों से एम्बुलेंस लेकर चालक सीएचसी उमगांव पहुंचे हुए थे.
जिसमें हरलाखी समेत बासोपट्टी, मधवापुर, बेनीपट्टी, झंझारपुर, सदर अस्पताल आदि जगहों से आए एम्बुलेंस चालक ने दिन भर अपनी सेवा बंद रखा. रोषपूर्ण प्रदर्शन में मुरली झा , मोनू मिश्रा, कन्हैया झा,कृष्णा कुमार, राजीव ठाकुर, नियाज अहमद, राजेश कुमार साह, मो. नसीम, संजय कुमार, सोनू कुमार, अशोक कुमार यादव , कमलेश कुमार समेत संघ के दर्जनों लोग शामिल थे. वहीं इस मामले को लेकर सीएचसी प्रभारी डॉ केडी राय ने कुछ भी बताने से साफ मना कर दिया.
वहीं थानाध्यक्ष अनोज कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस संघ की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. जिसके बाद चौकीदार ध्यानी दास के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. घटना का अंजाम देकर फरार दोनों युवक दरभंगा जिला के कमतौल गांव निवासी अमृतांसु कुमार एवं ललित कुमार के रूप में बताया गया है. पुलिस ने बाइक को भी जब्त की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना में शामिल दोनों युवक को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Comments
Post a Comment