प्रशासन ने बुलडोजर से सड़क को करवाया अतिक्रमण मुक्त

 

सीओ सौरभ कुमार, हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार एवं खिरहर थाना अध्यक्ष अंजेश कुमार


(एडीटर- सरोज कुमार)


हरलाखी 

अंचल क्षेत्र के सिसौनी पंचायत अंतर्गत हरसुवार गांव में बुधवार को करीब तीन वर्षों से अतिक्रमित सड़क पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन कि बुलडोजर चली।




विदित हो कि वर्षों से चले आ रहे सड़क विवाद को लेकर सीओ द्वारा अतिक्रमणकारियों को 24 घंटे का अल्टिमेटम दिया गया था परंतु समय पर अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमित सड़क को अतिक्रमण मुक्त नहीं किया गया।

बेनीपट्टी एसडीओ के आलोक में हरलाखी सीओ सौरभ कुमार के नेतृत्व में दो थाना के फॉर्स के साथ अतिक्रमित सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया। 

सड़क अतिक्रमण मुक्त हो जाने से स्थानीय लोगों को आवागमन में सहज हुआ।

मौके पर हरलाखी थाना अध्यक्ष अनोज कुमार, खिरहर थाना अध्यक्ष अंजेश कुमार ,  सीआई रामबाबू झा, एएसआई आरपी प्रसाद, एसआई अब्दुल कलाम सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहें।



Comments

Popular posts from this blog

बासोपट्टी में बाबा साहब डॉ भीम राव अम्बेडकर की 131 वी जयंती धूम धाम से मनाया गया

कचहरी टोल इनरवा में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की जयंती हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया

भारत जोड़ो यात्रा ने पूरे देश में प्यार- मोहब्बत- भाईचारा- सद्भावना ये मैसेज पुरे मुल्क में जा रहा है - सीएम अशोक गहलोत